Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्किंग मैनेजर की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पार्किंग मैनेजर की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के मैनेजर की मौत के मामलेे में कोतवाली नगर पुलिस ने दो आरोपियांे को गिरफ्तार कर लिया है।

ज्ञात रहे कि शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में पार्किंग फीस को लेकर हुए विवाद मे आरोपियो ने कार से कुचलकर पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार को टक्कर मार दी थी और फरार हो गए थे।घायल अवस्था में सहदेव कुमार को उपचार के लिए हायर संेटर ले जाते समय रास्ते मंे उनकी मौत हो गयी थी।परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी चालक विशाल पुत्र बिनोद निवासी बहालगढ थाना बहालगढ जिला-सोनीपत हरियाणा व सूरज पुत्र चन्द्रसिह ग्राम भटट गांव पंचशील कालोनी थाना से.-27जिला सोनीपत हरियाणा को घटना में प्रयुक्त वैगनार कार के साथ चमगादड टापू से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह,एसएसआई नन्दकिशोर ग्वाडी,एसआई चरण सिंह,एएसआई सन्दीप वर्मा,कांस्टेबल राकेश, पवन,दिनेश शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया