Ticker

6/recent/ticker-posts

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए 

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से हरकी पैड़ी के निकट रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में सैकड़ों गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए।कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी झलकी,जिन्होंने ट्रस्ट का आभार जताया।

अलवर राजस्थान के बाबा नन्दलाल ने गिरवर नाथ धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित किए जा रहे सेवा कार्यो ंकी सराहना की सराहना की।बाबा नन्दलाल ने वीडियो संदेश जारी कर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इसी तरह समाजहित में कार्य करते रहने का आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजसेवी कमल खड़का ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मदद पहुंचाना है।ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण जैसे कार्य जरूरतमंदों को राहत देने का माध्यम हैं और आगे भी ट्रस्ट द्वारा ऐसे सेवा कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।वरिष्ठ समाजसेवी हितेश शर्मा एवं रितेश सेमवाल ने कहा कि अध्यक्ष कमल खड़का के नेतृत्व में ट्रस्ट समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है और ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।समाजसेविका बबिता शर्मा ने कहा कि सेवा और सहयोग की भावना से किया गया कार्य ही वास्तविक पुण्य का मार्ग है।उन्होंने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। राजकुमार सोनी एवं तुषार सोनी ने कंबल वितरण करने में सहयोग किया। इस दौरान बबिता शर्मा,दमन वत्स,करण वत्स,राम बहादुर कुंवर,ललित सोनी,राजेश सोनी,दीपक सोनी,ओमलता सोनी,नितिन श्रोत्रिय,सचिन शर्मा सरदार,प्रकाश रुवाली, ठाकुर सिंह,पूर्णिमा सिंह,खुशी,अंश कैलाश गुप्ता,सुरेश गुप्ता,महेश गुप्ता,अभिषेक कुमार, अभिषेक शर्मा,अजुज जोशी,नवराज भट्ट,रामप्रसाद अर्याल,संदीप चौधरी,सुन्दर,ओम शर्मा,एन.डी.उनियाल ,लवकुश,हरपाल, मुनीश,नितेश कश्यप,सोभित कश्यप,संतोष और टनटन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राजनीति के अजातश़त्रु थे अटल बिहारी वाजपेयी-किरण जैसल