Ticker

6/recent/ticker-posts

आमजनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण के लिए बना युवा-अग्नि संगठन

आमजनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण के लिए बना युवा-अग्नि संगठन

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- युवा अग्नि संगठन के विस्तार को लेकर मध्य हरिद्वार में वरिष्ठ नेता सोम त्यागी की अध्यक्षता और सार्थक ठाकुर के संचालन एक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में संगठन अध्यक्ष ऋषभ वशिष्ठ ने बताया कि युवा-अग्नि संगठन का उद्देश्य आमजनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराना है और संगठन के सदस्यों के सुख दुख में शामिल होकर सामाजिक दायरे को बढ़ाना है।बैठक में वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि हरिद्वार और आमजन की समस्याओं के प्रति नेताओं की अनदेखी और उदासीनता के चलते नए संगठन की आवश्यकता महसूस हुई,जिस कारण युवा-अग्नि संगठन का गठन किया गया।संगठन में बिना किसी भेदभाव के नगर क्षेत्र और आमजन की समस्याओं का निराकरण करना ही मूल उद्देश्य है।इसके साथ साथ सत्ताधारी नेताओं द्वारा भारत को आजादी दिलाने वाले नेताओं महात्मा गांधी,जवाहर लाल नेहरू,बाबा साहब भीम राव आंबेडकर आदि को लेकर गलत तथ्य पेशकर देश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है,जिनका युवा-अग्नि संगठन के लोग मुंह तोड़ जवाब देने का भी काम करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि युवा-अग्नि संगठन के जरिए संगठन के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को प्राथमिकता के तौर पर निराकरण कराया जाएगा और अफसरशाही पर अंकुश लगाने का काम करेगा।बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नेता और संरक्षक सोम त्यागी ने संगठन की आवश्यकता,महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जननायक अम्बरीष कुमार के निधन के बाद हरिद्वार ओर जनपद की राजनीति में एक शून्यता आ गई और आमजन अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के कार्यालय पर दर बदर की ठोकरें खाने को मजबूर है,इनसबके बावजूद उसकी समस्या का निराकरण नहीं होता।अब युवा- अग्नि संगठन उक्त शून्यता को समाप्त करने का संकल्प ले चुका है और शहर की बिजली ,पानी,निगम आदि की समस्याओं का निराकरण करने के लिए आगे आएगा।सोम त्यागी ने बताया कि जल्द ही संगठन की कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी और हरिद्वार के अन्य क्षेत्रों में भी शीघ्र ही बैठक की जायेगी।बैठक में ठाकुर रतन सिंह,पुष्प नाथ शर्मा, सार्थक ठाकुर,सोनू सैनी,शुभम सैनी,चंदन शर्मा,अरविंद राठौर,आनंद राठौर,राहुल राठौर,अजय राठौर, ओमपाल सिंह,शैलेश,जावेद आलम,अवनीश राठौर,मोहित राठौर,युवराज सिंह,हरीश भाटिया ,अरविंद सिंह,हरदयाल,पिंटू सैनी,धर्मराज सैनी,बख्शी,पंकज,महिपाल,शुभम कुमार,ऋषिपाल ,शुभम सिंह,राहुल चावला,बसन्त लाल,अंकित शर्मा,अभिनव मिस्त्री,चंदन भाटिया,निखिल माटा ,कोमल नागपाल,राजीव जोशी,दीपक बिष्ट,देवेंद्र मिस्त्री,भोपाल सिंह आदि ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारियों ने की मनसा देवी हिल बाईपास के पुनर्निर्माण में हुई भ्रष्टाचार की जांच की मांग