Ticker

6/recent/ticker-posts

मड पम्प लगाकर की गयी नवादा रोड से जल निकासी

 मड पम्प लगाकर की गयी नवादा रोड से जल निकासी

ढ़ाई सौ मीटर पाइप लगाकर सर्किट हाउस रोड नाले में डाला गया पानी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने आज नवादा रोड स्थित वार्ड 10 और वार्ड 25 के बीच सड़क पर फैले पानी की निकासी एक मड पम्प और पाइप के माध्यम से करते हुए जल निकासी का समाधान कर दिया है। उक्त समाधान होने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से राहत मिली है।

महानगर के वार्ड 10 और वार्ड 25 के मध्य नवादा रोड स्थित काजीपुरा व फतेहपुर जट के बीच जल निकासी की समस्या काफी दिनों से चली आ रही थी। क्षेत्र के कुछ लोगों ने नालों में मिट्टी भर कर जल निकासी अवरुद्ध कर दी थी और उत्तराखण्ड कॉलोनी के पास नाला न होने के कारण घरों का पानी सड़कों पर फैल रहा था। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त समस्या को लेकर क्षेत्र के अनेक लोग कई बार जनसुनवाई मंे भी अधिकारियों को अवगत करा चुके थे। नगरायुक्त शिपू गिरि ने समस्या को गंभीरता से लेेते हुए आज स्वास्थय विभाग, गैराज व प्रवर्तन दल को निर्देश दिए कि वे उक्त क्षेत्र में पानी की निकासी का प्रबंध करें और जो भी आवश्यक हो उपाय करें । अपर नगरायुक्त मृत्युंजय के नेतृत्व व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह के दिशा निर्देशन में गैराज और स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा अंकित विहार के पास मड पम्प लगाकर करीब ढाई सौ फुट पाइप के सहारे सड़क पर भरे पानी की सर्किट हाउस रोड नाले में निकासी कर दी गयी। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह ने बताया कि नाला निर्माण के साथ स्थायी समाधान होने तक अस्थायी समाधान किया गया है। मुख्य सफाई निरीक्षक परमानंद ने बताया कि क्षेत्र में नालियों की विशेष साफ सफाई करायी गयी है तथा पानी निकासी के लिए मड पम्प पर एक ऑपरेटर व एक सहायक तैनात किया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पूर्व मंत्री मरहूमा मोहतरमा शगुफ्ता खान की मग़फ़िरत ओर ईसाले सवाब के लिए क्षेत्र के लोगों ने क़ुरआन ख़्वानी कर की दुआ