संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने अटल स्मृति द्वार का शिलान्यास किया तथा 52 पात्रों को कम्बल/रजाई वितरित किए
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि भाजपा हर व्यक्ति के सुख दुख में साथ खड़ी है।कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही।
सोमवार को ग्राम ढाकादेवी में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने पंचायत निधि से बनाए जा रहे अटल स्मृति द्वार का शिलान्यास किया।बाद में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 52 लोगों को कम्बल/रजाई वितरित किए गए।कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति ख़ुद को असहाय न समझे क्योंकि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख में उनके साथ खड़ी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं जिनसे जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है।जसवंत सैनी ने कहा कि भाजपा देश की पहली ऐसी सरकार है जो पाँच लाख रुपये तक इलाज उपलब्ध करा रही है।आवास योजना,कन्या विवाह योजना जैसी तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनसे हर वर्ग लाभाविंत हो रहा है।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर वह लगातार क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं और पूरे क्षेत्र में भरपूर विकास कराया जा रहा है।विजयपाल सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है।हमें क्षेत्र की जनता को अधिकतम सुविधाएं देना और सर्वांगीण विकास कराना है।इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कृष्णचंद सैनी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष चौधरी हैदर गुर्जर,पार्षद सुलेख चंद,प्रमोद कौशिक,दीपक सैनी,मानवीर पुंडीर,अरुण कुमार गुप्ता, जितेंद्र सैनी, सुखपाल सिंह,दिनेश,मसूद,प्रदीप कुमार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ