Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व मंत्री मरहूमा मोहतरमा शगुफ्ता खान की मग़फ़िरत ओर ईसाले सवाब के लिए क्षेत्र के लोगों ने क़ुरआन ख़्वानी कर की दुआ

पूर्व मंत्री मरहूमा मोहतरमा शगुफ्ता खान की मग़फ़िरत ओर ईसाले सवाब के लिए क्षेत्र के लोगों ने क़ुरआन ख़्वानी कर की दुआ

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-पूर्व मंत्री मरहूमा मोहतरमा शगुफ्ता खान की मग़फ़िरत और उनके लिए ईसाले सवाब के उद्देश्य से कस्बे में एक अकीदतमंदाना क़ुरआन ख़्वानी व दुआ का आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में धार्मिक एवं सामाजिक स्तर पर गहरी संवेदनाएं देखने को मिलीं।

सोमवार को दोपहर ठीक 2:00 बजे मदरसा इस्लामिया हिफ़्जुल क़ुरआन, बंजारान में क़ुरआन ख़्वानी का एहतमाम किया गया। इस अवसर पर मौलाना मुईनुद्दीन अंबेहटवी की ज़ेरे  सदारत में मुकम्मल क़ुरआन ख़्वानी की गई। इसके उपरांत मरहूमा मोहतरमा शगुफ्ता खान की रूह की मग़फ़िरत, जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम तथा उनके परिजनों को सब्र-ए-जमील अता फरमाने के लिए मौलाना मुनव्वर हुसैन द्वारा विशेष दुआ की गई। दुआ के दौरान मौलाना इफ्तिखार क़ासमी व मौलाना नफ़ीस क़ासमी ने मरहूमा शगुफ्ता खान के सामाजिक और राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन सेवा, संवेदनशीलता और जनकल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने अपने कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया। विशेष रूप से महिलाओं, कमजोर तबकों और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों एवं कल्याण के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि मरहूमा शगुफ्ता खान का निधन क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके जाने से क्षेत्र ने एक कर्मठ, सुलझी हुई और जनप्रिय नेता को खो दिया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं प्रतीत होती। क़ुरआन ख़्वानी में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए गणमान्य नागरिक, धर्मगुरु, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं भली-भांति सुनिश्चित की गई थी। इस दौरान मरहूमा शगुफ़्ता खान के पति पूर्व चेयरमैन ख़ालिद खान, युवा नेता साहिल खान, राव अब्दुल्ला, लियाक़त निज़ामी, हाजी हामिद कुरैशी, सभासद आमिर कुरैशी, पूर्व सभासद शमशाद अली खान, सभासद पति हसीब निज़ामी, अर्सलान खान, डा0 अनवर सिद्दीक़ी, डा0 इदरीश अहमद, डा0 असलम खान, शमशाद पंसारी, सभासद हैदर अली, पूर्व सभासद हाजी इक़बाल निज़ामी, राशिद कुरैशी, हाजी कलीम अहमद, राव मुंशी सग़ीर अहमद, सदफ ख़्वाजा, समीर मलिक आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पूर्व मंत्री मरहूमा मोहतरमा शगुफ्ता खान की मग़फ़िरत ओर ईसाले सवाब के लिए क्षेत्र के लोगों ने क़ुरआन ख़्वानी कर की दुआ