Ticker

6/recent/ticker-posts

नववर्ष के अवसर पर परिवहन विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान

नववर्ष के अवसर पर परिवहन विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान

500 वाहनों के चालान 50वाहनों को किया गया 

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-नववर्ष के अवसर पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं यातायात नियमों के सख़्त अनुपालन हेतु आरटीओ सुश्री अनीता चमोला के निर्देशन में तथा एआरटीओ श्रीमती नेहा झा के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा 30एवं 31दिसंबर को विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित किया गया।इस विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं दुर्घटना संभावित स्थलों पर सघन वाहन चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान निम्नलिखित प्रवर्तन कार्यवाही की गई।कुल 500वाहनों के चालान किए गए। 150चालान ओवरस्पीडिंग के मामलों में गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर 50वाहनों को सीज किया गया। 26चालान नशे में वाहन चलाने (डंक एण्ड डाइव) के अंतर्गत किए गए। यह अभियान टांसपोर्ट टैक्स ऑफिसर श्रीमती वरुणा सैनी,रविंद्र पाल सैनी,सीएओ मोहन लाल,टीएसआई अश्विनी कुमार,आनंद असवाल ,शूरवीर सिंह कंडवाल,अनिल कुमार,संदीप कुमार,पुनीत कुमार तथा निपुल,अनिल,अर्जुन, राहुल ,सचिन,श्रीमती मीनाक्षी,हरेंद्र,उत्तम आदि के सहयोग से संपन्न कराया गया।अभियान के दौरान बिना हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग न करने,वैध दस्तावेजों के अभाव तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी प्रभावी कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया।परिवहन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार के विशेष प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेंगे।जनहित में अपील सभी वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं तथा स्वयं एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नववर्ष के अवसर पर परिवहन विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान