Ticker

6/recent/ticker-posts

सस्ता और अच्छा ईलाज ग़रीबों के लिए वरदान।दवा इंडिया स्वास्थ्य जगत में लाएगी क्रांति-कुलदीप बालियान

सस्ता और अच्छा ईलाज ग़रीबों के लिए वरदान।दवा इंडिया स्वास्थ्य जगत में लाएगी क्रांति-कुलदीप बालियान

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि सस्ता और अच्छा ईलाज ग़रीबों के लिए वरदान है।दवा इंडिया स्वास्थ्य जगत में क्रांति लाने का काम करेगी।

मेन बाजार में दवा इंडिया जेनरिक मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन चेयरपर्सन प्रतिनिधि व नगर पंचायत स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप बालियान ने किया।कुलदीप बालियान ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याएं होती रहती हैं जिनका उपचार कराने में ग़रीबों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।ऐसी परिस्थिति में सस्ता और अच्छा ईलाज ग़रीबों के लिए वरदान साबित होता है।दवा इंडिया कम मूल्य में लगभग सभी दवाइयां उपलब्ध करा रही है।ये स्वास्थ्य जगत में क्रांति लाने का काम करेगी।दवा इंडिया एजेंसी मैनेजर अंकित सैनी ने बताया कि यहाँ उपलब्ध सभी दवाइयां उच्च गुणवत्ता वाली,डब्ल्यू एच ओ से प्रमाणित और बहुत कम दाम पर मिलेंगी।समस्त स्टाफ़ डिप्लोमा डिग्री प्राप्त किए हुए हैं।उन्होंने कहा कि हमारी कम्पनी का उद्देश्य कम क़ीमत पर अच्छी दवाई उपलब्ध कराना है।इस दौरान रविंद्र चौधरी, प्रदीप बालियान,दिगम्बर सिंह,अमन मलिक व स्टाफ़ के श्रीयांश त्यागी,शेखर कुमार, देव शर्मा, तय्यब अली,ग़ुलाम साबिर,संजय सैनी, पारस बौठला, एरिया मैनेजर मोहम्मद असमर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जामिया इस्लामिया फ़ैज़ुस्सत्तर नाफिउल उलूम, ढाला चोरा में भाषण प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न