सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव का शंखनाद
चुनाव में बीएसपी - प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच व जागरूक अधिवक्ता मंच गठबंधन आमने सामने
चुनाव में 16 जनवरी का मतदान 17 जनवरी को मतगणना
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव का शंखनाद होते ही उम्मीदवारों ने पूरी तरह कमर कस ली है। चुनाव मैदान में ठाकुर विशंभर सिंह पुंडीर एवं प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच व जागरूक अधिवक्ता मंच गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ रहा है दोनों ही गुट अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं और चुनाव प्रचार ने भी पूरी गति पकड़ ली है।
बीएसपी गुट से राहुल त्यागी एंव गठबंधन ने रवीश कुमार माहेश्वरी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है और सभी उम्मीदवार अपने-अपने जीत को लेकर समीकरण बनाने में लगे हैं। उधर दावतों का दौर भी चरम पर पहुंच चुका है। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण वार्षिक चुनाव की घोषणा के पश्चात पूरा न्यायालय परिसर चुनाव में व्यस्त हो चुका है जिसके लिए कार्यक्रम में निर्धारित हो चुका है एसोसिएशन के चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा करते हुए बताया कि 12 जनवरी को नामांकन पत्रों की खरीद की जाएगी, 13 जनवरी को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे और 14 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 16 जनवरी को मतदान किया जाएगा। 17 जनवरी को मतगणना संपन्न कराई जाएगी।चुनाव में फिर वही चिर परिचित गुट नए चेहरों के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं और अपनी अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर ली है और चुनाव में समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं। इस चुनाव में बीएसपी गुट को परास्त करने के लिए प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच व जागरूक अधिवक्ता मंच ने गठबंधन कर संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है ताकि वह बीएसपी गुट का वर्चस्व समाप्त किया जा सके। हालांकि पिछले लंबे समय से बीएसपी गुट का एसोसिएशन पर कब्जा बरकरार चल रहा है इस बार यह गठबंधन क्या गुल खिलाएगा यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है लेकिन इस बार का चुनाव पूरी तरह रोचक होने की संभावनाएं बनी हुई है।बीएसपी गुट के उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर राहुल त्यागी, वरिष्ठ उपाध्याय पद भोपाल सिंह पुंडीर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सौरभ जैन महासचिव पद पर सत्येंद्र वर्मा सहसचिव पद पर सचिन सैनी अनीता रानी कोषाध्यक्ष पद पर यशपाल सिंह सीनियर गवर्निग काँसिल पद पर मंजर काजमी रवि दत्त शर्मा जूनियर गवर्निंग काउंसिल पद पर फोजिया फरहत बिट्टू सहगल अपना भाग्य आजमा रहे हैं। प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच एवं जागरूक अधिवक्ता मंच गठबंधन के उम्मीदवार, अध्यक्ष पद पर रवीश कुमार महेश्वरी , वरिष्ठ उपाध्याय पद रेखा रानी पुंडीर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बाबूराम महासचिव पद पर पालम राणा सहसचिव पद पर प्रवेश फैसल कोषाध्यक्ष पद पर गौरव दीक्षित सीनियर गवर्निग काँसिल पद पर समय सिंह दिलीप सेठ जूनियर गवर्निंग काउंसिल पद पर अंकित चौधरी नैन कुमार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव प्रचार में पूरी तरह गति पकड़ ली और उम्मीदवार एक-एक वोट पाने के लिए प्रचार में लग गए हैं उधर दावतों का दौरा भी चरम पर पहुंच चुका है।


0 टिप्पणियाँ