Ticker

6/recent/ticker-posts

देवभूमि भैरव सेना संगठन ने किया चाईनीज मांझे के खिलाफ प्रदर्शन

देवभूमि भैरव सेना संगठन ने किया चाईनीज मांझे के खिलाफ प्रदर्शन

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-देवभूमि भैरव सेना संगठन ने श्रीराम चौक पर चाइनीज़ मांझे के खिलाफ प्रदर्शन किया।

संगठन के वरिष्ठ नेता चरणजीत पाहवा ने कहा कि सरकार को खतरनाक मांझे के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए।चाइनीज मांझे के कारण हर साल दुर्घटनाएं होती हैं। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।महिलाएं,बच्चे,बुजुर्ग,पशु,पक्षी इसकी चपेट में आने के कारण घायल हो रहे हैं।पाहवा ने व्यापारियों से भी खतरानाक चाईनीज मांझे को नहीं बेचने की अपील की।पुलिस प्रशासन बार-बार चेतावनी देता है। दुकानों पर छापे भी मारता है।इसके बावजूद कई दुकानदार चोरी छुपे चाईनीज मांझे का व्यापार कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी चाईनीज मांझा बिकने की जानकारी मिले तो जागरूकता का परिचय देते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दें।अपने बच्चों को भी चाईनीज मांझे के दुष्प्रभावांे के विषय में समझाएं। पाहवा ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस चाईनीज मांझा बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई करते हुए मुकद्मा दर्ज करें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डी आई जी व एसएसपी ने पुलिस लाइन्स में नवनिर्मित क्रिकेट पिच का किया उद्घाटन