Ticker

6/recent/ticker-posts

ई-रिक्शा चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ई-रिक्शा चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-ई-रिक्शा चोरी मामले में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गयी रिक्शा बरामद की है। आरोपी भेल सेक्टर-1 पीठ बाजार से दो ई रिक्शा चोरी की थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

30दिसम्बर को गुरूकुल कांगड़ी निवासी घसीटा राम ने व 2 जनवरी को रावली महदूद निवासी भूप सिंह ने सेक्टर-1 पीठ बाजार से ई रिक्शा चोरी कर लिए जाने संबंध में पुलिस मे शिकायत दर्ज करायी थी। चोरी किए गए ई रिक्शा व घटना को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश मंे जुटी पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान सेक्टर-4 लिपटिस के बाग के पास से संदिग्ध अंकित पुत्र हरिराज निवासी ग्राम गनौरा थाना कोतवाली जिला बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी त्यागी वाली गली भभूतावाला बाग शिवलोक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह ई रिक्शा चलाता है। लेकिन आजकल ई रिक्शे से कमाई नहीं होने पर अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए उसने रिक्शा चोरी की थी।पूछताछ के बाद आरोपी अंकित की निशानदेही पर सैक्टर-5 बी में एक खण्डहर मकान के पीछे छिपाकर चोरी की दोनों ई रिक्शा बरामद की गयी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चौपाल में अधिकारियों ने की कार्यों की समीक्षा, ग्रामीणों की समस्याएं जानीं