Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरायुक्त ने किया जन्म-मृत्यु विभाग का औचक निरीक्षण

आवेदकों के लिए वेटिंग रुम व 21 दिन प्रमाणपत्र के लिए बनेगी अलग विंडो

नगरायुक्त ने किया जन्म-मृत्यु विभाग का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज सुबह जन्म-मृत्यु विभाग का औचक निरीक्षण किया और वहां प्रमाण पत्र लेने आये लोगों से बात कर समस्याओं की जानकारी ली। नगरायुक्त ने निगम परिसर में बनी आवेदन खिड़की पर आवेदन जमा कराने आये लोगों और कर्मचारियों से भी वार्ता की। उन्होंने अधिकारियों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों को समय से निर्गत करने के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। 

नगरायुक्त शिपू गिरि, आज सुबह अपर नगरायुक्त मृत्युंजय के साथ औचक जन्म-मृत्यु विभाग पहुंचे और प्रमाण पत्र लेने आये लोगों से वार्ता की। अनेक लोगों का कहना था कि उन्हें प्रमाण पत्र मिलने में विलंब हो रहा है। पूछे जाने पर कर्मचारियों ने बताया कि कुछ लोंगों की फाइल एसडीएम सदर के यहां से न आने के कारण विलंब हो रहा है। कुछ आवेदकों का कहना था कि स्कूल के लिए उन्हें जन्म प्रमाण पत्र की अति आवश्यकता है। इस पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों को बच्चों के प्रमाण पत्रों की स्कूलों के लिए आवश्यकता है, प्राथमिकता के साथ उनके आवेदनों पर कार्रवाई करें। नगरायुक्त ने प्रमाण पत्र लेने या आवेदन करने वालों के लिए एक वेटिंग रुम बनवाने तथा 21 दिन के भीतर मृत्यु की सूचना देकर जिन्हें मृत्यु सम्बंधी प्रमाण पत्र लेना है उनके लिए एक अलग खिड़की बनवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जन्म मृत्यु विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर नगरायुक्त व जन्म-मृत्यु प्रभारी मृत्युंजय ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देशों का तत्काल अनुपालन शुरु कर दिया गया है। नगरायुक्त के निर्देश पर जन्म -मृत्यु विभाग के सामने ही एक वेटिंग रुम का निर्माण शुरु करा दिया गया है। जबकि 21 दिन के भीतर प्रमाण पत्र वालों के लिए एक अलग खिड़की बनवायी जा रही है। उन्होंने बताया कि नगरायुक्त के निर्देश पर जन्म-मृत्यु विभाग में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल तथा मंगलवार, ब्रहस्पतिवार व शनिवार को मुख्य सफाई निरीक्षक परमानंद तैनात रहेंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी से मिला प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल