Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद नरेश बंसल ने देहरादून मे सांसद चौंपियनशिप ट्रॉफी का किया शुभारंभ।

सांसद नरेश बंसल ने देहरादून मे सांसद चौंपियनशिप ट्रॉफी का किया शुभारंभ।

रिपोर्ट श्रवण झा

देहरादून-बुधवार को ग्राउंड के बहुउद्देश्य हॉल में सांसद चौंपियनशिप ट्रॉफी का जोशीला आगाज हुआ।इस प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न विधानसभा के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ट्रॉफी का अनावरण,खेलो का ध्वजारोहण और मशाल को प्रज्ज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डा.नरेश बंसल ने किया।उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और उन्हें जीत की बधाई दी।

प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में शामिल होने के लिए करीब 350 खिलाड़ी आए हैं।डा.नरेश बंसल ने बताया कि देहरादून में 23दिसंबर से खेल महाकुंभ प्रतियोगिता शुरू हो गई थी।सर्वप्रथम न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई,जिसमें जीतने वाले खिलाड़ी विधानसभा स्तर पर मुकाबला करने पहुंचे। विधानसभा में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सांसद चौंपियनशिप ट्राफी के लिए चयनित हुए। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए राजपुर रोड,रायपुर,सहसपुर,देहरादून कैंट,मसूरी, डोईवाला ,धर्मपुर,विकासनगर, चकराता और ऋषिकेश विधानसभा से खिलाड़ी आए हैं।डा.नरेश बंसल ने कहा कि सांसद चौंपियनशिप ट्रॉफी में विभिन्न खेल स्पर्धाएं रखी गई हैं,जिनमें आधुनिक खेलों के साथ परंपरागत खेलों को भी शामिल किया गया है।अंडर-14 एवं अंडर-19 बालक- बालिका फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता होंगी।एथलेटिक्स में अंडर-14 एवं अंडर- 19 बालक-बालिका शामिल होंगी।अंडर-14 बालक-बालिका की कबड्डी,वॉलीबाल,पिट्टू,खोखो, रस्साकसी,गोली-कंचा,मुर्गा झपट प्रतियोगिता होगी।जबकि अंडर-19बालक- बालिका में कबड्डी,वॉलीबाल,पिट्टू,खोखो, रस्साकसी ,गोली-कंचा और मुर्गा झपट शामिल है।डा.नरेश बंसल ने कहा कि सांसद ट्रॉफी जीतने वाली टीम को नगद पुरस्कार राशि मिलेगी।डा.नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के हित के लिए नीतिगत फैसले किए जिनके बाद देश व राज्य में खेलों को लेकर माहौल बदला और एक खेल संस्कृति विकसित होनी शुरू हुई।उन्होंने कहा कि इस चौंपियनशिप के बाद प्रदेश स्तर के विजेता सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण के हकदार होंगे।डा.नरेश बंसल ने कहा कि युवा खेलों को टाइम पास के रूप में नहीं बल्कि करियर के रूप में अपनाएं।अगर वें 100ः अनुशासन और समर्पण खेल को देंगे तो उन्हें चौंपियन बनने से कोई रोक नहीं सकता।इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पाण्डे,जिला क्रीड़ा अधिकारी रविन्द्र भण्डारी, आदि संबंधित अधिकारीण,कोच व खिलाड़ी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला प्रशासन का मिशन सफाई;