बाबा साहब का संविधान देश के लोकतंत्र की जीवन रेखा है- इमरान मसूद
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस मुख्यालय किया ध्वजारोहण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर - देश के 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस कार्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । जिला कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद व जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया, जबकि महानगर कांग्रेस कार्यालय व प्रतिष्ठित घंटाघर चौक स्थित भगत सिंह स्मारक पर महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने ध्वजारोहण किया।
जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम से हुई, जिसके पश्चात ध्वजारोहण और राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस सांसद क़ाज़ी इमरान मसूद ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बना भारतीय संविधान भारतीय लोकतंत्र की जीवन रेखा है और इस संविधान के बिना भारत राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखना संभव नहीं । उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने जिस तरह देश की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान किया, ठीक उसी तरहा इस अमूल्य आजादी की रक्षा के लिए अब हमें अपना सर्वस्व त्याग करने के लिए तत्पर रहना होगा । काज़ी इमरान ने कहा कि आज की सबसे बड़ी चिंता यह है कि सत्ता में बैठी भाजपा, देश के नागरिकों को जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर बांटकर सत्ता में काबिज रहना चाहती है, जबकि बाबा साहब अंबेडकर का संविधान हमें एकजुट रहकर सभी के लिए न्याय, सुरक्षा और विकास का संदेश देता है । उन्होंने कहा कि 77 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश का संविधान देश को समृद्ध, शक्तिशाली, आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लागू किया गया था, लेकिन सत्ता की लालची भाजपा आज देश के संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है, जो कि ना-काबिले बर्दाश्त है । इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो सबको साथ लेकर, संविधान की रक्षा और मजबूती सुनिश्चित करते हुए पूरे देश को संविधान के अनुसार चलाने का कार्य कर सकती है ।कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश के संविधान को कमजोर करने की भाजपा सरकार की नीतियों को भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। जिला अध्यक्ष संदीप राणा ने कहा कि भाजपा पहले हिंदू मुसलमान को धर्म के नाम पर लडाने का काम कर रही थी और अब अपनी इसी नीति को आगे बढ़ते हिंदू भाइयों को भी जाति और वर्ण के नाम पर आपस में लडाने का घृणित कार्य कर रही है । उन्होंने सनातन के सबसे बड़े धर्मगुरु शंकराचार्य को प्रयागराज में अपमानित किये जाने की भाजपा की नीति की निंदा की । पूर्व विधायकगण सुरेंद्र कपिल व मसूद अख्तर के साथ एआईसीसी सदस्य चौधरी मुजफ्फर अली, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, राहत खलील, प्रवीण चौधरी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता काज़ी शौकत हुसैन आदि ने अपने-अपने संबोधनों में वर्तमान भाजपा सरकारों की संविधान विरोधी नीतियों को देश की एकता, अखंडता व गंगा-जमुनी तहजीब के लिए एक बड़ा खतरा बताया ।ध्वजारोहण कार्यक्रमों में एआईसीसी सदस्य चौधरी मुजफ्फर अली, पूर्व प्रदेश सचिनगण अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी व राहत खलील, कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, संगठन प्रभारी जिला उपाध्यक्ष नितिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी वरुण शर्मा, पीसीसी सदस्य अक्षय चौधरी, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, आरिफ खान, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष मनीष सहगल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता काजी शौकत हुसैन, पवन मौर्या, सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा, विवेक कांत सिंह, संदीप चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष अमरदीप जैन, हरिओम मिश्रा, सेवादल महानगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, अनिरुद्ध गुरुंग, ठाकुर आदित्य सिंह, इकराम खान, आरिफ मंसूरी, मोहम्मद जुबेर, नसीब खान, आजाद एडवोकेट, सरदार हन्नी सिंह, करण चौहान, यूनुस, शाहीन बेगम, धर्मपाल जोशी, धर्मवीर जैन, मयंक शर्मा, नीरज कपिल, राजन बिरला, नूरिया मिर्जा, शाहीन खान, राजा फरीद, यूनुस सिद्दीकी आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ