Ticker

6/recent/ticker-posts

एकता पब्लिक स्कूल के भव्य कार्यक्रम में कुलदीप बालियान ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत को सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया है

 एकता पब्लिक स्कूल के भव्य कार्यक्रम में कुलदीप बालियान ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत को सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया है

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने ऐसा संविधान दिया है जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में नहीं है।

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था एकता पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गई।स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।संबोधित करते हुए कुलदीप बालियान ने कहा कि अंग्रेजों से आज़ादी के बाद हमारे देश में हमारा अपना संविधान लागू किया गया जिसे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने बनाया था।संविधान में प्रत्येक भारतीय को समान अधिकार दिए गए हैं।हमारे संविधान जैसा संविधान पूरी दुनिया में नहीं है।हम सभी को संविधान का पालन करना चाहिए।कुलदीप बालियान ने कहा सभी अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों की अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं क्योंकि शिक्षा शेरनी के दूध के समान है जो पिएगा वो दहाडेगा।प्रधानाचार्य जाहिद हसन ने कहा कि हम दोनों राष्ट्रीय पर्वों को धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाते हैं ताकि बच्चों में बचपन से देश और समाज के प्रति भावनात्मक जुड़ाव हो सके।इस दौरान क़ाज़ी नदीमुल हक़,विनोद तेजियान,आबिद हसन,ख़लील अहमद,आस मोहम्मद सैफ़ी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कस्बा नकुड़ में बड़ी धुमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस