राज्यमंत्री बृजेश सिंह के पिता की शोकसभा में उमड़ी राजनैतिक हस्तियां
झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष गंगवार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद -उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह के पिता के निधन के बाद रविवार को रस्म तेरहवीं हुई। राज्यमंत्री बृजेश सिंह को पगड़ी बांधते हुएझारखंड के माननीय राजयपाल संतोष गंगवार जी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, रके साथ समाज के बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया सभा में पहुंचे सभी वरिष्ठॊ ने राज्यमंत्री के पिता दिवंगत डा. राजकुमार रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े नेताओं के अलावा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे स्थित मेपल्स एकेडमी प्रांगण में हुई शोकसभा में पहुंचे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने राज्यमंत्री के पिता को नमन करते हुए कहा कि दिवंगत डा. राजकुमार रावत ने अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी मुकुंद लाल जी से जो संस्कार पाए, उन्हीं के बूते अपने परिवार को आगे बढ़ाया। अब बृजेश सिंह उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे है और पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा क साथ अपने जनहित व विकास के कार्यों में जुटे है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढाढस देते हुए कहा कि हमेशा परिवार के साथ उनका पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद बना रहेगा।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि घर के बड़े बुजुर्ग वट वृक्ष की तरह होते हैं, इनके जाने से से घर परिवार में जो कमी आती है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है। इस दुख की घड़ी में उनकी शोक संवेदनाएं परिवार के साथ है। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा, राज्यमंत्री जसवंत सैनी, सहारनपुर विधायक राजीव गुंबर, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, गंगोह विधायक कीरत सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश दूबे के अलावा राजनैतिक हस्तियां और आसपास व दूरदराज से आए भारी संख्या मे क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ