Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर जनमंच सभागार में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर जनमंच सभागार में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मंडलायुक्त डॉ0 रुपेश कुमार, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन की उपस्थिति में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर जनमंच सभागार में सुरमयी संध्या का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वायलिन वादन जौहर अली और ग़ज़ल गायक सखावत हुसैन खान ने समा बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

इसके पश्चात श्री पंकज मल्होत्रा के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में वायलिन वादक श्री जौहर अली द्वारा शास्त्रीय संगीत का महत्व बताते हुए विभिन्न राग प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जौहर अली जी का हारमोनियम पर श्रीमती मोनिका शर्मा एवं तबले पर श्री आशीष जी ने साथ दिया।जौहर अली द्वारा एक वाकया साझा किया गया जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न स्व० श्री अब्दुल कलाम जी से जुड़ा था। जौहर अली द्वारा संयुक्त राष्ट्र में सुनाए गये संगीत को अलग-अलग विधाओं अरैबिक, चीनी, स्कॉटिश, अमेरिकी और अंत भारतीय में प्रस्तुत किया। 
वायलिन वादन के पश्चात श्री सखावत हुसैन खान द्वारा ग़ज़ल गायन की प्रस्तुति की गई। उन्होंने सेर-ओ-शायरी के जरिए श्रोताओं को बांधे रखा। भारत के बाहर नौकरी करने वालों के लिए ग़ज़ल पेश करते हुए उन्होंने ये सेर अर्ज किया "घर से बुलाके लाई हैं घर की जरूरतें, मैंने खुशी से पार ये दरिया नहीं किया।"कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जौहर अली एवं सखावत हुसैन खान को शॉल भेंट किया गया।   इस अवसर पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री रविशंकर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में मनाया गया देश का 77वें गणतंत्र दिवस