भारतीय लोकतंत्र का महापर्व 77वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया
आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त एवं कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मौलिक अधिकार के साथ कर्तव्यों को निभाना जरूरी - मण्डलायुक्त
देश की बेहतरी के लिए परिवार जैसी सोच एवं भावना का होना आवश्यक - जिलाधिकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारतीय लोकतंत्र का महापर्व 77वां गणतंत्र दिवस जनपद भर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।मण्डलायुक्त डॉ0 रूपेश कुमार द्वारा आयुक्त कार्यालय में एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल द्वारा कलक्ट्रेट ध्वज फहराने के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलायी।
मण्डलायुक्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान न केवल हमारे मौलिक अधिकारों का बोध कराता है बल्कि हमारे कर्तव्यों को भी बताता है। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास साफ-सफाई के साथ ही सभी व्यक्तियों का सम्मान करना चाहिए। आज वैश्विक परिस्थितियों के दृष्टिगत कुछ भी करने या सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि इससे देश को किसी प्रकार की क्षति न हो। उन्होने कहा कि हमारा शासन संविधान के अनुसार चलता है उसका पालन सभी को करना चाहिए। उन्होने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देने के साथ ही दुर्व्यसनों से दूर रहने की बात पर बल दिया। नई पीढी अपने अभिभावकों को रोल मॉडल समझेगी इसलिए सुधार स्वयं से करने होंगे तभी समाज में सुधार आएगा। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए भारतीय स्वतंत्रता इतिहास के महत्व को बताया। आज हमारा देश विश्वगुरू के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। इस विश्वगुरू की सबसे बडी ताकत यहां के जागरूक नागरिक है। जागरूक नागरिक का अर्थ सच्चाई को जानना है। सोशल मीडिया के जमाने में दुष्प्रचार से बचते हुए बिना सोचे समझें सोशल मीडिया पर न विश्वास करें और न कुछ साझा करें। स्वयं जागरूक होकर सही गलत की पहचान करें। हम देश की बेहतरी के लिए वैसे ही सोचें जैसे हम अपने परिवार के लिए सोचते है। संविधान के तहत बनाए गये नियमों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी के साथ पालन करें। 2047 तक देश को विकसित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्होने महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन जनहित में करें। उन्होने सभी को अपने संस्थान, समाज, देश को सशक्त करने के लिए प्रण लेने के साथ ही कर्तव्य पालन एवं कानून पालन करने की बात कही। मण्डलायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त भानू प्रताप यादव, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश यादव, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी श्री कर्णपाल, पीए श्री अरविन्द चौधरी, नाजिर श्री अमित जैन सहित आयुक्त कार्यालय के समस्त कर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री राम आसरे वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्री सूरज कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर वर्मा, श्वेता पाण्डेय सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


0 टिप्पणियाँ