Ticker

6/recent/ticker-posts

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, सहारनपुर में 77 वाँ गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, सहारनपुर में 77 वाँ गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में 77 वाँ गणतंत्र दिवस का समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। विद्यालय के इस प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह ने सभी के लिए एक यादगार क्षण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का अत्यंत मनोहारी एवं सराहनीय प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएँ, अध्यापकगण, प्रबंधन समिति के सदस्य तथा प्रधानाचार्या की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गुप्ता जी एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ, जिसने सभी उपस्थित जनों के हृदय में देशप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल कर दिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न राष्ट्रगीतों एवं देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समस्त वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में बढ़चढकर हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक मिनोचा जी, श्री अभय गौरव जी, श्री नितिन गर्ग जी , श्री कार्तिक खुराना जी, श्री भरत मिगलानी जी एवं श्री आशीष गर्ग जी  तथा समस्त विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में मनाया गया देश का 77वें गणतंत्र दिवस