विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने तौफ़ीक़ उमर को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
सहारनपुर-रामपुर मनिहारान-विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने रामपुर मनिहारान के विभागीय कर्मचारी तौफ़ीक़ उमर को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत से कार्य करने का आवाहन किया।
सहारनपुर घन्टाघर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में रामपुर मनिहारान निवासी विद्युत विभाग में कार्यरत तौफ़ीक़ उमर को विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में जनता की विद्युत समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने व अन्य कार्यो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि सभी कर्मचारी पूरी लगन से कार्य करें और विद्युत उपभोक्ताओं को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराएं।सम्मानित किए गए तौफ़ीक़ उमर ने कहा कि अपने उच्चाधिकारियों अधिशासी अभियंता विजय कुमार, उपखंड अधिकारी संदीप कुमार व अवर अभियंता विजय प्रताप के मार्गदर्शन में वह अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं।विद्युत उपभोक्ताओं को कोई भी समस्या होने पर घण्टे समस्या का निस्तारण करने के लिए तैयार रहते हैं।तौफ़ीक़ उमर ने विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में भी वह इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे।रामपुर मनिहारान के ही विद्युत कर्मचारी अमित कुमार को भी सम्मानित किया गया।इस दौरान विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ