समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल फरहाद आलम गाड़ा के नेतृत्व में EO राजीव कुमार से मुलाक़ात कर पथ विक्रेताओं की समस्याओं से कराया अवगत
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल फरहाद आलम गाड़ा के नेतृत्व में सरसावा, चिलकाना, के EO राजीव कुमार से मुलाक़ात कर चिलकाना, सरसावा,में वसूले जा रहे पथ विक्रेता शुल्क पर रोक लगाने की मांग।
चिलकाना, सरसावा,। नगर पंचायत में पुराने समय से लगाते आ रहे पीठ बाजार में लगभग दो माह से नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा वसूले जा रहे पथ विक्रेता शुल्क से जहां रेहड़ी पटरी वालों को चिंता बढ़ी है, वहीं इसका असर ग्राहकों की जेब पर भी पड़ रहा है।बताते चलें कि नगर पंचायत चिलकाना में मोहल्ला मजहर से शुरू होकर गनदेवडा रोड़ पर सड़क के किनारे पर दोनों ओर लगभग पचास वर्षों से सोमवार के दिन सप्ताहिक पेठ बाजार लगता चला आ रहा है। इस सप्ताहिक पेठ बाजार से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा अपनी रोजमर्रा की घरेलू जरूरतों का सामान खरीदा जाता है क्योंकि रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को दुकान के किराए व बिजली बिल आदि देने की जरूरत नहीं पड़ती जिससे कि सामान के दामों में बढ़ोतरी न होकर इन सब की छूट ग्राहकों को मिल जाती है तथा ग्राहक सस्ते दामों में अपनी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीद लेते हैं। लेकिन पिछले लगभग दो माह से रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों से नगर पंचायत चिलकाना, सरसावा, कर्मचारियों द्वारा वसूले जा रहे पथ विक्रेता शुल्क के कारण जहां रेहड़ी पटरी वाले दुकानदार चिंतित हैं वहीं इसका असर ग्राहकों की जेब पर भी पड़ना निश्चित है।हर बाजार में रेहड़ी पटरी लगाने वाले सुल्तानपुर, सरसावा एवं बेहट,नकुड़ आदि कस्बों में सड़क किनारे लगने वाले पेठ बाजार में काफी समय से दुकान लगाते आ रहे हैं। उनसे नगर पंचायत द्वारा यह शुल्क 2013 के बाद कभी नहीं वसूला गया। केवल सुल्तानपुर, सरसावा में ही इस बार यह शुल्क वसूला जा रहा है। उन्हें 50 रुपये से लेकर 400 रुपये तक शुल्क देना पड़ रहा है।नगर पंचायत सुल्तानपुर में लगने वाले पेठ बाजार में लगभग पांच सौ दुकानें लगती हैं। अचानक रेहड़ी पटरी वालों से शुल्क शुरू होने से दुकानदार परेशान हैं। अखिलेश यादव जी की के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने मार्च 2013 में रेहड़ी, पटरी/ठेला व्यवसायों से तहबाजारी खत्म करने की घोषणा की थी, उसके बाद भी शुल्क लिया जा रहा है।प्रतिनिधि मंडल में शुभम धीमान, तनवीर ,फरमान अहमद, ओमप्रकाश, रमेश कुमार, कलीम सहारनपुरी, अनीश,नसीम ,सलमानी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ