Ticker

6/recent/ticker-posts

क्रिसमस का पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश देता है- एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक

क्रिसमस का पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारे  का संदेश देता है- एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलि

 स्थानीय ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, प्रधानाचार्य सिंपल मकानी, निदेशक मनु चौहान, उपनिदेशक हरसिमरत कौर चौहान व नन्हें बालक अंगद चौहान ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।



      कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। जिन्हें अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम में बच्चों ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियां दी। स्कूल की शिक्षिका दीप्ति गोयल एवं ज्योति मंधान ने सैंटा क्लॉस की भूमिका में बच्चों को उपहार वितरित किए तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में सर्वधर्म समभाव का समावेश करते हुए बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया तथा गीता पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इसके अलावा योग की प्रस्तुति के साथ बच्चों ने कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए एक लघु नाटिका भी  प्रस्तुत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि क्रिसमस का पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारे  का संदेश देता है। इस तरह के कार्यक्रम में बच्चों ने अन्य धर्मों की प्रस्तुति देकर  सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बच्चों से सभी धर्मों का आदर करने के साथ ही कोरोना के प्रति संवेदनशील रहकर अपने परिजनों को जागरूक करने का आवाहन किया।

प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जिससे वह सभी धर्मों का सम्मान करें ताकि आपसी भाईचारे को मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चे  बचपन में मिले  संस्कारों के बल पर ही भविष्य में एक अच्छा नागरिक बन सकते है।  कार्यक्रम के दौरान रजनी सचदेवा, श्रेया कपिल, प्रियंका सबलोक, शालू सचदेवा, सोनिया शर्मा, खुशी बत्रा,प्रीति शर्मा, प्रज्ञा मकानी, प्रीति अरोड़ा,उपासना भाटिया, आरती गुंबर, प्रियंका नारंग, पूजा  अहूजा, इंदु मेंदीरत्ता, शिवानी,पारुल चावला, श्वेता भल्ला, सुप्रिया, महिमा चानना, चेतना भूटानी, वंशिका चौहान, मोनिका नरूला, मीनाक्षी छाबड़ा, दीपिका बजाज सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनस्वी सेतिया व सुप्रिया ने संयुक्त रूप से किया।

 


रिपोर्ट:  सुरेंद्र चौहान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलित समाज से सकारात्मक एवं निरंतर संवाद स्थापित करके संगठन के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे-तनुज पुनिया