Ticker

6/recent/ticker-posts

मासिक मिलन बैठक में निःशुल्क फिजियो थेरेपी चिकित्सा शिविर आयोजित

मासिक मिलन बैठक में निःशुल्क फिजियो थेरेपी चिकित्सा शिविर आयोजित

सहारनपुर- रेलवे पेंशनर्स समाज की संस्था कार्यालय रेलवे कॉलोनी पर आयोजित मासिक मिलन बैठक में निःशुल्क फिजियो थेरेपी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण एवं वंदे मातरम गायन के साथ किया गया।


 शिविर में क्योर एंड केयर फिजियोथैरेपी क्लीनिक के डॉक्टर मोहम्मद बुरहान ने बताया कि पूरा दिन कुर्सी पर बैठने, गलत पोस्‍चर में सोने, दैनिक दिनचर्या, मांसपेशियों को बहुत ज्‍यादा खींचने की वजह से  स्‍पाइन और जोड़ों से संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। दवाओं से इस दिक्‍कत को कम तो किया जा सकता है लेकिन हर समय दवा लेना संभव नहीं है। इससे आपको दर्द निवारक दवाओं की आदत भी पड़ सकती है,जो नुकसान दायक होती है। बेहतर होगा इस समस्‍या के समाधान के लिए आप प्राकृतिक तरीकों की मदद लें। दर्द से राहत दिलाने वाली दवाओं के विकल्‍प के रूप में फिजियोथेरेपी और काइरोप्रैक्टिक थेरेपी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।डॉक्टर बुरहान ने शिविर में अपनी सहयोगी डॉक्टर वर्षा एवं स्टॉफ़ शशि तथा ज़ैद के सहयोग से 61 रोगियों का परीक्षण कर फिजियोथैरेपी चिकित्सा की तथा भविष्य के लिए परामर्श दिया। ।संस्थापक आरसी शर्मा ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं, जो रोगी अपनी शारीरिक समस्याओं को आम समस्या कहकर टाल देते हैं वह इन शिविरों में अपना परीक्षण करा लेते हैं,। उन्होंने डॉक्टर बुरहान का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने तथा उनकी क्लीनिक पर उपचार के लिए आने वाले संस्था सदस्यो के लिए विशेष छूट देने की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक हित के कार्य करते रहने का आह्वान किया एवं अपनी संस्था की तरफ से उनके भविष्य की उन्नति की लिए कामना की। एन एस चौहान, हरीश कुमार, देवेंद्र कुमार,वेद प्रकाश,विजय तलवार,स्वतंत्र भारद्वाज, जगदीशप्रकाश शर्मा,जे एन शर्मा,अमरनाथ त्यागी, एच सी राम,वी के त्यागी, वीके शर्मा, आर सी अरोरा,महेंद्र कुमार,शिवराज सिंह, शहीदउद्दीन,इंद्रजीत कुमार,एम एस काला, अरविंद शर्मा,रकीबा,बैकुंठी देवी,अनुपम गाबा,मनजीत कौर,उषा शर्मा  आदि ।


 रिपोर्ट -अमान उल्ला खान





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा सरकार में किसान, नौजवान सभी लोग परेशान-देहात विधायक आशु मलिक