बिना लाइसेंस मीट व्यापार करने वालों पर निगम का शिकंजा
सहारनपुर। बिना लाइसेंस मीट का व्यापार करने वाले दुकानदारों और नाॅन वेज रेस्टोरेंट चलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए शनिवार को एक दर्जन मीट दुकानदारों तथा तीन नाॅन वेज रेस्टोरेंट पर जुर्माना लगाया गया। इन दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने का नोटिस दिया गया है और चेतावनी दी गयी है कि लाइसेंस न बनवाने की स्थिति में उनकी दुकानें सील कर दी जायेंगी।
शहर में बिना लाइसेंस मीट की दुकान चलाने वाले लोगों पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर शनिवार को नगर निगम ने पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डाॅ. संदीप मिश्रा के नेतृत्व में पुल कम्बोह तथा मंडी समिति रोड क्षेत्र में बिना लाइसेंस मीट का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना लाइसेंस मीट का काम करने वाले करीब एक दर्जन दुकानदारों तथा तीन नाॅन वेज रेस्टोरेंट चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। इन दुकानदारों व रेस्टोरेंट पर व्यापारिक लाईसेंस न होने, खुले में मीट बेचने व मीट व्यापार नियमों का पालन न करने पर उनसे 18000/-रूपए का जुर्माना वसूला गया। बिना लाइसेंस मीट का कारोबार करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी कर व्यापारिक लाईसेंस बनवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही चेतावनी दी गयी है कि यदि उनके द्वारा लाइसेंस न बनवाये गए तो उनकी दुकानों को सील कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि गत दिनों भी करीब दो दर्जन दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान किये गए थे। उक्त कार्यवाई में प्रवर्तन दल के प्यार सिंह, विक्रम व पवन तथा लाइसेंस लिपिक आलोक सैनी और तौसीफ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ