Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया

 गणतन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया

सहारनपुर-गणतन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया देश के इस बड़े ऐतिहासिक पर्व में मदरसे के सभी तालिबे इल्म, उस्ताद और क्षेत्र के लोगों ने भी भाग लिया इस पुर वकार प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरान से की गई।

उसके बाद नाते पाक मदरसे के एक तालिबेइल्म ने पढ़ी, क़री मोहम्मद दिशाद मजहरी सदर जमते उलमाए हिन्द देहली ने वतन अज़ीज़ पर अपनी जांनिसारी का तराना पेश किया और वतन पर अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदे वतन की कुर्बानियों पर रोशनी डाली। उसके बाद कारी मोहम्मद साजिद हासिम रसीदी के साथ नगर पंचायत के उम्मीदवार ने झंडा रोहन की रसम पूरी की इस प्रोग्राम का एहतमाम कारी मोहम्मद दिशाद मजहरी ने व संचालन मौलाना मोहम्मद साहिद कासमी ने किया इस अवसर पर हाफिज मोहम्मद सलीम, हासिम सिरजी,हाफिज मोहम्मद ज़ीशान,हाफिज मोहम्मद शौकीन,पूर्व प्रधान मंगल दास भोला, क़री मोहम्मद नोशाद, कारी नोमान ,अनवर प्रधान, नईम अहमद ,मुबस्सीर हुसेन, मोहम्मद अली आदि उपस्थित थे।


रिपोर्ट -अमान उल्ला खान



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्रक्षो के बिना जीवन असम्भव।व्रक्ष लगाकर उनकी देखभाल करना भी ज़रूरी-विधायक देवेंद्र निम