Ticker

6/recent/ticker-posts

बारातघर का सामान किया जब्त, वेंडरों पर जुर्माना

 बारातघर का सामान किया जब्त, वेंडरों पर जुर्माना

सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को देहरादून चौक से अब्दुल्ला कॉलोनी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और सड़क पर अवरोध पैदा कर रहे वेंडरों से ढाई हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। सड़क पर एक बारात घर का रखा सामान जब्त कर टै्रक्टर ट्राली से निगम लाया गया। 

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में निगम ने जेसीबी के साथ देहरादून चौक से अब्दुल्ला कॉलोनी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़क पर एक बारात घर का लोहे का ढांचा भी जेसीबी से उठाकर और ट्राली पर लादकर निगम लाया गया। इसके अलावा सड़क यातायात में अवरोध बन रहे दो वेंडरों पर ढ़ाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। निगम अधिकारियों द्वारा माइक से एनाउंस कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी तो अनेक अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपना सामान हटा लिया। जिन दुकानदारों ने सामान नही हटाया उनका अतिक्रमण हटाकर चेतावनी दी गयी। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी, हेमराजसिंह, प्यार सिंह, प्रदीप, पवन, विक्रम, शिवकुमार, प्रवीण, नबाबुद्दीन, जगपाल, तौसीफ के अलावा सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार व नीरज आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट -अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हवन यज्ञ करने से मन शांत व वातावरण होता है शुद्ध.-डॉ. नितिन कुमार