राकेश सिनेमा से जेल चुंगी तक नगरायुक्त व विधायक ने लिया जायजा
सहारनपुर। राकेश सिनेमा से जेल चुंगी तक ढ़मोला किनारे एक वैकल्पिक मार्ग की संभावना तलाशने के लिए शनिवार को नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने नगर विधायक राजीव गुंबर व अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सके।
शहर में घंटाघर पर यातायात का काफी दबाव है, जिसके कारण घंटाघर व आस पास के चौराहों एवं तिराहों पर भी जाम की काफी समस्या रहती है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए नगर निगम व प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी प्रयास के तहत राकेश सिनेमा रोड को ढ़मोला पुल से जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में ढ़मोला से जेल चुंगी तक एक वैकल्पिक मार्ग की संभावना भी तलाश की जा रही है। इसी वैकल्पिक मार्ग की संभावना तलाशने के लिए आज नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व नगर विधायक राजीव गुंगर ने अधिकारियों के साथ ढमोला पुल, लिंक रोड़ पुल तथा जेल चुंगी पुल का स्थलीय निरीक्षण किया और निगम के अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी व सहायक प्रबंधक आकाश चौधरी से विचार विमर्श किया। अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम ने बताया कि राकेश सिनेमा रोड को ढ़मोला पुल से जोड़ने के लिए निर्माणाधीन पुल के लिए ढ़मोला पुल के निकट कुछ अतिक्रमण भी हटाया जाएगा,जिसे चिन्हित कर लिया गया है। नगरायुक्त व विधायक ने उस क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। चिलकाना रोड़ पर भी यातायात के दबाव को कम करने के लिए नगरायुक्त व नगर विधायक ने मातागढ़ पुलिया क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और नाले के किनारे समानांतर मार्ग की संभावना पर विचार विमर्श किया। इस दौरान पार्षद मनोज जैन व व्यापारी नेता शैलेन्द्र भूषण आदि भी मौजूद रहे
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ