कानून की जानकारी के अभाव में महिलाएं ऐसे अपराधों को नजरअंदाज करती है-शिवानी चौधरी
सहारनपुर -थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव के नेतृत्व में जेल चुंगी चौकी प्रभारी शिवानी चौधरी व एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना जनकपुरी क्षेत्र के इलाकों में महिलाओं पर फब्तियां कसने वालो पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जेल चुंगी चौकी प्रभारी शिवानी चौधरी व एंटी रोमियो टीम में शामिल कॉन्स्टेबल सुमित, महिला कांस्टेबल मंजू राणा, प्रियंका गौतम, रुचि शर्मा, द्वारा एक शोहदे जितेंद्र जाटव पुत्र राजकुमार जाटव, जाटव बस्ती रोहाना निवासी कोतवाली नगर को महिलाओं पर अश्लील कमेंट करते हुए पकड़ा है। जिससे महिलाएं और क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे। जो आज जेल चुंगी स्टैंड से लड़की को परेशान कर रहा था जिस पर 294 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों में ख़ुशी का माहौल है। जेल चुंगी चौकी प्रभारी शिवानी चौधरी ने बताया कि महिलाओं से संबंधित ऐसे अपराध जिन्हें बहुत छोटा मानकर नजरअंदाज कर दिया जाता है, वह घटित होते रहते हैं। कानून की जानकारी के अभाव में महिलाएं भी ऐसे अपराधों को नजरअंदाज करती रहती हैं तथा अपराधियों को महिलाओं द्वारा इस तरह नजरअंदाज किए जाने पर अपराध को पुनः कारित करने के लिए उत्प्रेरणा मिलती है। इस तरह के अपराधों पर महिलाओं को सतर्क रहना चाहिए तथा इस प्रकार के अपराधियों के विरुद्ध खुलकर दांडिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट दर्ज करवायी जानी चाहिए। समाज में यदि इस तरह के अपराधियों को दंड दिए जाने लगे तो महिलाओं के विरुद्ध होने वाले विभिन्न विभत्स अपराध को रोका जा सकता है तथा बलात्कार जैसी घटनाएं जो आज समाज के लिए नासूर बन गयी हैं, उन्हें भी कम किया जा सकता है।
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ