Ticker

6/recent/ticker-posts

चाईनीज मांझे के क्रय-विक्रय करने पर होगी कडी कार्यवाही-जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह

चाईनीज मांझे के क्रय-विक्रय करने पर होगी कडी कार्यवाही-जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह

सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक की गयी।

इस अवसर पर उन्होने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम, यातायात विभाग, विद्युत विभाग, बैंक, वाणिज्यकर, परिवहन, पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन से संबंधित थे। व्यापारियों द्वारा रेहडी, पटरी लगाए जाने से मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की समस्या को उठाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि रेहडी पटरी वालों को ऐसा स्थान चिन्हित कर दिया जाए जिससे कहीं पर अतिक्रमण की स्थिति भी न बने और किसी का रोजगार भी प्रभावित न हो। सब्जी मण्डी पुल पर चल रहे निर्माण कार्य पर उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि 04 दिन मे कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे आवागमन में आ रही समस्या दूर हो सके। उन्होने व्यापारी बंधुओं से जनपद की बेहतर जलवायु एवं भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाने के लिए अधिकतम निवेश करने की अपील की। 

श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि  जनता रोड पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाए। बाजारों एवं मुख्यमार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये जिससे आमजन को समस्या न हो। रायवाला कपडा मार्केट स्थित प्रताप नगर चौक पर लगे विद्युत एवं टेलीफोन विभाग के खम्बों के कारण आ रही जाम की समस्या पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने व्यापारियों को पतंग के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले चाईनीच मांझे का क्रय-विक्रय न करने की बात कही। जनपद में ऐसी घटना सामने आने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कडी कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रथम श्री अजेन्द्र सिंह सहित जनपद के व्यापारी बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।   

रिपोर्ट -अमान उल्ला खान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन