Ticker

6/recent/ticker-posts

रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने हेतु जागरूक किया गया

रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने हेतु जागरूक किया गया

सहारनपुर:- सडक सुरक्षा माह 2023 के अन्तर्गत रविवार व सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा यातायात विभाग व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से व्यवसायिक वाहन चालकों, स्कूली वाहनों के चालकों तथा यातायाति क्रमियों का सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय सहारनपुर में हेल्थ कैम्प का आयोजन कर स्वास्थ्य एवं नेत्र का परीक्षण कराया गया, जिसमें कुल 72 वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र का परीक्षण किया गया, नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के नेत्र चिकित्सक डा0 मनु तनेजा एवं डा० बिरेश्वर सिंह द्वारा हेल्थ कैम्प का आयोजन कराया गया।

इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग व यातायात विभाग द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया, यातायात के नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर जागरूक किया गया, इसके साथ ही अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों व महत्वपूर्ण स्थलों पर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिये बैनर होर्डिंग आदि लगाये गये, प्रचार वाहन के माध्यम से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन व पम्पलेट वितरण करते हुये भी लोगों को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया, वही सोमवार को दया शुगरमिल गागालेहडी व सहारनपुर बाईपास तथा देवबन्द में बिना रिफ्लेटिव टेप संचालित गन्ना व लकड़ी का परिवहन कर रहें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, माल वाहनों तथा भैंस - बुग्गी में रिफ्लेक्टिव टेप लगायी गयी तथा वाहन चालकों को रिफ्लेक्टर का महत्व बताते हुये रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने हेतु जागरूक किया गया, उपरोक्त कार्यवाही में राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)  आर०पी०मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) खेमानन्द पाण्डेय, यात्री / मालकर अधिकारी सुधीर कुमार यातायात निरीक्षक, तथा यातायात कर्मियों के साथ-साथ प्रवर्तन सिपाही एवं व्यवसायिक वाहनों के स्वामी तथा चालक व परिचालक आदि उपस्थित रहें।

 

रिपोर्ट -अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ