Ticker

6/recent/ticker-posts

कैसे निकलेगी शोभायात्रा जलभराव है बड़ी समस्या, ग्रामीणों ने की निजात दिलाने की मांग

 कैसे निकलेगी शोभायात्रा जलभराव है बड़ी समस्या, ग्रामीणों ने की निजात दिलाने की मांग

नागल. विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नासिरपुर डिगोली के मजरे गांव इसाकपुर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर के सामने हो रहे भारी जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है।

विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर्व पर गांव में निकाले जाने वाली शोभायात्रा में मंदिर के सामने हो रहे भारी जलभराव के कारण बड़ी परेशानी सामने आ रही है। जिस कारण शोभायात्रा, भंडारा व  पूजन कार्यक्रम में बड़ी अड़चन आ रही है। ग्रामीणो ने खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार को शिकायती पत्र देकर अविलंब पानी निकासी कराकर सड़क को समतल कराए जाने की मांग की है। इस दौरान जयसिंह, मनीष, रजत, लोकेश, सुरेश, रजनीश, जसबीर, सुखबीर, हरिद्वारी, बबीता, अजीत, सुरेंद्र, रजत व सत्य कुमार समेत आदि मौजूद रहे


एसडी गौतम

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्रक्षो के बिना जीवन असम्भव।व्रक्ष लगाकर उनकी देखभाल करना भी ज़रूरी-विधायक देवेंद्र निम