मानव जीवन में मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म-स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी
भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वल, पुष्पार्पण कर सेवा शिविर का शुभारंभ करते हुए स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी ने कहां कि मानव जीवन में मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है ।इस ठिठुरती सर्दी में, जबकि युवा भी घर से निकलने में बच रहे हो तथा ट्रेनों के निरस्त होने तथा देरी से संचालन के कारण यात्री परेशान हो रहे हो,ऐसे में रेलवे सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों द्वारा " गर्म चाय तथा बिस्कुट वितरण सेवा " करना वास्तव में अत्यंत ही प्रशंसनीय कार्य है और हम रेलवे सेवारत कर्मचारियों के लिए प्रेणादायक तथा अनुकरणीय हैं।
संस्थापक आरसी शर्मा ने कहां कि संस्था रेलवे पेंशनर्स की विभागीय एवं बैंक संबंधी समस्याओं का समाधान करते हुए उनके तथा समाज के हितकारी कार्य भी करती रहती है।उसी श्रंखला में संस्था द्वारा आज रेलवे यात्रियों तथा अन्य के लिए यह " गर्म चाय तथा बिस्कुट सेवा " संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से आयोजित की गई है ,जिसके लिए वे बंधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं।रेलवे सेवा काल में रेल की सेवा की । अब उम्र के इस पड़ाव पर रेलवे यात्रियों व अन्य की निःशुल्क सेवा करना विषेश अनुभूति एवं संतुष्टि देता है। विशिष्ट उपस्थिति- हरी ओम मीना,अध्यक्ष आर के धींगडा,महामंत्री मूलचंद रॉगड़ा, कोषाध्यक्ष एन एस चौहान तथा , देवेंद्र कुमार, अरविंद शर्मा , अमरनाथ त्यागी ,बलदेव राज, वेद प्रकाश, जगदीश प्रकाश शर्मा,इंद्रजीत कुमार ,वी के शर्मा , ,विजय तलवार, स्वतंत्र भारद्वाज, योधराज,अशोक चावला रमेश भाटिया,शिवराज सिंह,दिनेश मालिक ,मुनि लाल आदि।
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ