जामिया रहमत के 20 हाफिजों को सनद देकर सम्मानित किया गया
सहारनपुर-13 वीं रहमत कांफ्रेंस के तत्वावधान जामिया रहमत घघरोली , सहारनपुर में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित हुवा जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह मुगीसी ने की। मौलाना ताहिर ,सूफी मोइनुद्दीन, शाह अतीक अहमद , मौलाना रियाज अल हसन नदवी ने सरपरसत के तौर पर शिरकत की।
मौलाना अब्दुल्ला मुगीसी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि ये मदरसे उस मदरसे की यादगार हैं जिसकी स्थापना पैगम्बर ने की थी, जहाँ छात्र सहाबा थें, और शिक्षक स्वयं पैगम्बर थें, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज ये मदरसे अच्छी तरह से धार्मिक सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के हालात से बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है, बस रहमतुल लिलआलमीन की शान दिखाते रहो, वो शोला बारी करें,तुम फूल बरसते रहो। मुफ्ती राशिद आजमी नाईब मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद ने मुसलमानों को अपने खुदा पर अपना यकीन मजबूत करना चाहिए, चाहे दुनिया कुछ भी करले, यह पवित्र पैगंबर की उम्म्त है और यह उम्मत कयामत के दिन तक बाकी रहेगी। अंत में जामिया रहमत के 20 हाफिजों को सनद देकर सम्मानित किया गया और कईं जोड़ों का निकाह आसान और मसनून विवाह अभियान के तहत सादगी के साथ संपन्न हुआ।संयोजक (मौलाना डॉ.) अब्दुल मालिक मुगीसी प्रिंसिपल जामिया रहमत ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। शुरुआत में जामिया रहमत के विद्यार्थियों ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में मु. औसाफ गुड्डू, रिज़वान लाला कंबो माजरा, चौधरी सलीम अख़्तर, डॉक्टर शरीफ,डॉक्टर वासिल, चौधरी हाशिम, चौधरी तालिब, हाजी जुलफक्कार , चौधरी अब्दुल कय्यूम प्रधान घघरोली, चौधरी शमशाद प्रधान, चौधरी इंतजार रोगला, भाई नौशाद चेंची, चौधरी नदीम, शालू चेयरमैन बेहट,हाजी सलमान दबकोरा, राफे प्रधान, रियासत बराला, हाशिम प्रधान खंदरोली, कलीम, मुर्श, हाजी इसलाम ओधरी, अमजद, नौशाद, फरमान बाड़ी माजरा, अब्दुल वासिद झाड़वान, मुस्तकीम प्रधान, हाजी कामिल, याकूब प्रधान, मुंशाद, कोसर, अब्दुल कय्यूम खानपुर, कारी जुनैद, अशरफ रियाज़, मौलाना शमशीर अल हुसैनी, मौलाना सलमान नदवी, अरशद राणा, चोधरी साजिद, हाजी अलीशेर, सादिक प्रधान, आसिफ राणा, हाजी इंतजार, चौधरी दिलशाद सहित अन्य मोजूद थे।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ