आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
सहारनपुर-बहुजन समाज (अनुसूचित जाति) जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व धार्मिक अल्पसंख्यक के सशक्तिकरण की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
ज्ञापन के माध्यम से आजाद समाज पार्टी ने मांग की की सरकार जाति जनगणना कराई जाए सामान्य वर्ग की तरह पिछड़े वर्ग के कमजोर लोगों को 27%प्रतिशत आरक्षण के अतिरिक्त 15%प्रतिशत आरक्षण और दिया जाए ।अनुसूचित जाति जनजाति को भी 22:5 प्रतिशत आरक्षण के अतिरिक्त 5%प्रतिशत आरक्षण और दिया जाए । सरकारी ठेको मैं अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को आरक्षण दिया जाए । भूमिहीन लोगों को सरकार के द्वारा दिए गए पट्टे की भूमि पर अविलंब कब्जा दिलाया जाए । उपरोक्त समस्याओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के द्वारा अति शीघ्र अनुपालन कराने के निर्देश दिए जाए ज्ञापन देने वालों में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष करणवीर सिंह ,सुनील कुमार,अर्जुन, रवि लंबा ,जावेद अल्वी, शौर्य अंबेडकर आदि लोग मौजूद रहे ।रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ