सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल सचिव मण्डी समिति से मिल एक ज्ञापन सौंपा
सहारनपुर - चोरी का खुलासा कराये जाने की मांग को लेकर आज सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में सचिव मण्डी समिति से उनके कार्यालय में मिला और मांगो का एक ज्ञापन उन्हें सौंप अविलम्ब कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने बताया कि मण्डी समिति प्रांगण में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर चोरी की घटनाएं बढ़ रही है साथ ही मण्डी समिति प्रांगण में अतिक्रमण की समस्या भी आम हो गयी है जिस पर लगाम लगानी अति आवश्यक है। उन्होंने मांग की कि मण्डी समिति स्थित व्यापारी गुलशन अरोड़ा चावल वाले के प्रतिष्ठान से हुई लाखों रूपये की चोरी का खुलासा अविलम्ब किया जाये तथा मण्डी समिति में अतिक्रमण की समस्या पर ध्यान देकर उचित कार्यवाही करायी जाये। उन्होंने कहा कि मण्डी परिसर में तैनात गार्डों व चौकीदारों पर भी उचित कार्यवाही करायी जाये ताकि भविष्य में इस प्रकार की चोरी की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महनगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, संजय कर्णवाल,यशपाल मैनी, अशोक छाबडा, सुधीर मिगलानी, नीरज जैन, अनिल गुप्ता, इकबाल सिंह चावला, जितेन्द्र चावला, हीरालाल छाबडा, रमेश डावर, राजेन्द्र पसरीचा, मदनमोहन मित्तल, विनय कुमार अरोडा, हाजी नौशाद, आदेश गुप्ता, शामिल रहे।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ