सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर शेखपुरा कदीम के ग्रामवासियों ने डीएम से मिल ज्ञापन
सहारनपुर-सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर शेखपुरा कदीम के ग्रामवासियों ने जिला जिला मुख्यालय पर पहुंचकर डीएम से मिल एक ज्ञापन सौंपा ।
ग्रामवासियों ने कहा कि ग्राम शेखपुरा कदीम में एक पुल जो शेखपुरा कदीम से रेलवे लाइन को क्रॉस कर नागल रोड पर उतारा जा रहा है । वहां गांव का रास्ता जो सिर्फ तीन चार मीटर कराया गया है वह गांव वालों के आने जाने के लिए पर्याप्त नहीं है । शेखपुरा कदीम बहुत बड़ा गांव है जिसमें सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं उन्होंने कहा कि हमारे बसें किसानों का गन्ना भूसा पुराली आदि के वाहन निकासी बांधित हो गई है जबकि उस समय जब पुल बनाया जा रहा था तो सेतु निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मौखिक रूप से आश्वासन दिया था। की ग्राम वासियों के लिए पुल के दोनों तरफ आने जाने के लिए 30 फीट का रास्ता बना कर देंगे परंतु अब कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है । हम ग्रामीणों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए पुल के दोनों तरफ का रास्ता देने की समस्या का समाधान कराएं । ज्ञापन देने वालों में कारी नौशाद राव, सुनील, संजू कुमार, शमीम, ताहिर, जमाल, पूरन सिंह, बाहर आलम आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ