Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों को केवल वोट बैंक के लिए सरकार इस्तेमाल करती है-नीरज चौधरी

 किसानों को केवल वोट बैंक के लिए सरकार इस्तेमाल करती है-नीरज चौधरी


भारतीय किसान यूनियन पथिक  राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने आज अपने आवास पंजाबी बाग  सहारनपुरा मे कहा  कि भाजपा सरकार ने गन्ना मूल्य मे बढोतरी नही की है जबकि पंजाब सरकार ने गन्ना मूल्य मे 20 रुपये प्रति क्विंटल  बढोतरी व हरियाणा सरकार ने मात्र 10रुपये  बढाये है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य मे कोई  बढोतरी न करके किसानों  की कमर तोड़ने का काम किया है जबकि गन्ने की लागत हर साल बढती है किसानों को उम्मीद थी कि सरकार गन्ना मूल्य मे बढोतरी करेगी लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ छल किया है जिसे किसान बरदास नहीं करेगे भाकियू पथिक इसका गांव दर गांव जाकर इस तानाशाही भाजपा सरकार का विरोध करेगी किसानों को केवल वोट बैंक के लिए सरकार इस्तेमाल करती है चुनाव के वर्ष ही 10-20 रुपये प्रति क्विंटल बढा कर किसान हितेसी बनती है इस साल कोई चुनाव नही है इसलिये उत्तर प्रदेश सरकार ने शुगर मिल मालिको से साठ गांठ कर गन्ना मूल्य नही बढाया है भाजपा सरकार भी पूंजीपतियो की कठपुतलिय बन कर रह गई है उत्तर प्रदेश के किसानों मे भारी रोष है जिसका खमियाजा आने वाले लोकसभा  चुनाव में सरकार को भुगतना पडेगा


रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थीतकी गांव में मनाया गया यौमे आशूरा, मातमी जलूस में गूंजी या हुसैन की सदाएं।