शांति विधान का पाठ श्री दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर में विधि विधान के साथ संपन्न
नकुड़-आर्यिका कीर्तिमति माताजी के सानिध्य में शांति विधान का पाठ श्री दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर में विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। माता जी का आगमन कुछ दिन पहले नगर में हुआ था।
आर्यिका कीर्तिमति माता जी द्वारा भक्तामर स्तोत्र का अखंड पाठ एवं शांति विधान पाठ कराया गया। शांति विधान पाठ करते हुए माताजी ने बताया कि सोच छोटी हो तो कुछ भी बड़ा नहीं हो सकता, इसलिए जीवन की शांति के लिए प्रभु चरणों में लीन हो जाना और प्रभु की भक्ति का सबसे सरल मार्ग है।शांति विधान पाठ में महिला जैन मिलन का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महिला जैन द्वारा शांति विधान पाठ के पश्चात श्रद्धालुओं को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। इस अवसर पर संयम जैन, अवनीश जैन,अनिल जैन,आशीष जैन, प्रत्यक्ष जैन, अंश जैन, सिद्धार्थ जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट-नदीम निजामी
0 टिप्पणियाँ