Ticker

6/recent/ticker-posts

नकुड़ पुलिस ने चोरी की बाइक सहित एक युवक व एक वारंटी को पकड़कर जेल भेजा

नकुड़ पुलिस ने चोरी की बाइक सहित एक  युवक व एक वारंटी को पकड़कर जेल भेजा

नकुड़- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने पत्रकारों को अवगत कराते हुए बताया कि शुक्रवार को मिली  मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के अंबेहटी गांव के चौराहे के निकट से एक युवक को धर दबोचा।

पुलिस को उसके पास से चोरी की फ़र्ज़ी नं प्लेट लगी मोटरसाइकिल मिली। पुलिस द्वारा कोतवाली में की गई पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम उस्मान पुत्र इंसार निवासी घाटमपुर बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक को 414,420,465 सहित विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है। वहीं कोतवाल ने सख़्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति ने गलती से भी अपराध के कदम उठाया तो उसके परिणाम गंभीर होगें। चाहे वह व्यक्ति कितनी भी पहुंच वाला क्यों न हो। उधर पुलिस ने एक वारंटी राजकुमार पुत्र बिरम ढायक़ी को पकड़कर जेल भेज दिया है।

  रिपोर्ट-नदीम निजामी

   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थीतकी गांव में मनाया गया यौमे आशूरा, मातमी जलूस में गूंजी या हुसैन की सदाएं।