बेहट पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की बाइक तथा अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया
बेहट-कोतवाली बेहट पुलिस द्वारा अपराधियो एवं वांछितों की धड़पक अभियान के अंतर्गत एक आरोपी को चोरी की बाइक तथा अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने कई मुकदमो में वांछित चल रहे 4 अन्य आरोपियो को भी अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किये है।पुलिस ने पकड़े गये सभी आरोपियो को न्यायालय ने पेश किये है जहां न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिये है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियो को धपकड के लिये गश्त कर रहे थे तो गश्त के दौरान कलसिया तिराहे से चोरी के मुकदमे मे फरार चल रहे वांछित आरोपी दानिश पुत्र रईस निवासी कस्बा तल्हेड़ी बुजुर्ग थाना देवबंद को एक चोरी की बाइक संख्या एचआर 02 ऐंएम/3283 व एक अवैध छुरी सहित गिरफ्तार किया है इस के अलावा पुलिस ने वांछित आरोपियो कासिम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मोहल्ला सडकपार कस्बा बेहट को शाहकुम्भरी गेट से गिरफ्तार किया है। गांव मोहिद्दीनपुर निवासीगण गोकशी में वांछित चल रहे आरोपी परवेज़ पुत्र नसीर,अहसान पुत्र इनाम को गिरफ्तार किये है।वारन्टी मुबारक पुत्र रियासत निवासी सडकपार कस्बा बेहट जनपद सहारनपुर को उस के घर से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किये है जहां न्यायालय ने उन्हें जेल भें दिये है।रिपोर्ट-एम आई खान
0 टिप्पणियाँ