Ticker

6/recent/ticker-posts

इशरत जहां ने कोतवाली नकुड़ में अपने पति के गुमशुदा होने तहरीर दी

इशरत जहां ने कोतवाली नकुड़ में अपने पति के गुमशुदा होने तहरीर दी

नकुड़-पत्नी ने सुसराल से वापस अपने घर आए पति के गुम हो जाने की पुलिस को तहरीर देकर पति तलाश करने की मांग की है।

शुक्रवार को इशरत जहां पत्नी इंतज़ार ने कोतवाली नकुड़ में अपने पति के गुमशुदा होने तहरीर देकर रोते हुए बताया कि दो दिन पूर्व उसका पति मोटरसाइकिल पर थानाभवन में उसके मायके में छोड़कर आया था। इशरत ने बताया कि उसके पति ने उसको किराए के मकान हेतु वापस लौटने तथा किराए का मकान मिलने पर अपने साथ ले जाने की बात कही थी। इशरत ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर से उसका मोबाइल बंद होने से उससे संपर्क नही हुआ। इशरत ने बताया कि काफ़ी तलाश करने के बाद जब कोई राह नही मिली तो उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर दी गई।

 

रिपोर्ट-नदीम निजामी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थीतकी गांव में मनाया गया यौमे आशूरा, मातमी जलूस में गूंजी या हुसैन की सदाएं।