Ticker

6/recent/ticker-posts

गीता हमे राजनैतिक, आम जीवन में, शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति का मार्ग दिखाती- श्री ज्ञानानंद जी

गीता हमे राजनैतिक, आम जीवन में, शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति का मार्ग दिखाती- श्री ज्ञानानंद जी

श्री बालाजी धाम के १५वें वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज दो दिवसीय गीता सत्संग के दूसरे दिन के सत्संग का आयोजन किया गया। श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के श्रीमुख से गीता में हनुमान और हनुमान में गीता को जाना।

कार्यक्रम में श्री बालाजी धाम के संस्थापक श्री अतुल जोशी जी महाराज, शकुंभरी सिद्धपीठ से आए सहजानंद ब्रह्मचारी जी महाराज, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल आदि ने  संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद श्री अतुल जोशी जी महाराज ने परिवार सहित स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज का तिलक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने आशीर्वचन में कहा की हमे इस बात का गर्व होना चाहिए की हमने भारत की भूमि पर जन्म लिया है क्योंकि श्रृष्टि का आरंभ मैं ही ब्रह्म हूं और मैं एक से अनेक हो जाऊ की भावना ने प्रकृति को बड़ाया। धर्म ही इस श्रृष्टि का आधार है, इसलिए भगवान ने गीता में कहा है कि जब जब धर्म को हानि होती है तब तब में इस धरा पर जन्म लेता हूं। महाभारत में दुर्योधन भौतिकता और अर्जुन धर्म का पार्तिक है। गीता हमे राजनैतिक, आम जीवन में, शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति का मार्ग दिखाती है। मंच संचालन दीपक अग्निहोत्री ने किया।  कार्यक्रम में कमांडेंट राकेश शर्मा, पवन राठौर, सतीश गुप्ता, आचार्य अनिल कोदंड, मनीष जायसवाल,  बलबीर सिंह, अजय मालिक, अशोक पापनेजा, विनीत शर्मा यशपाल आहूजा, शुभम कौशिक,  राज कुमार विज, अजय किनरा, आदि रहे

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन، राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया मार्गदर्शन