आपस में मिलजुलकर शांति के साथ मनाएं सभी त्योहार - सीओ बेहट
मिर्जापुर- पवित्र रमजान, नवरात्र व अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना मिर्जापुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी त्योहार आपस में मिलजुलकर शांति के साथ मनाएं जाने की अपील की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि माहौल बिगाड़ने वालो को किसी भी सूरत में नही बख्शा जाएगा।
थाना मिर्जापुर प्रांगण में नवरात्रि , पवित्र रमजान माह ,अलविदा जुमा ,ईद उल फितर, हनुमान जयंती महर्षि कश्यप जयंती, अंबेडकर जयंती सहित अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिर्जापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में बोलते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट मुनीश चन्द ने कड़े शब्दों में कहा कि सभी लोग अपने अपने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए ओर पवित्र माहे रमजान एंव नवरात्र पर्व पर कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता हुआ पाया गया तो उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान बैठक में इंस्पेक्टर नरेश कुमार, एसएसआई सुनील कुमार शर्मा, एसआई सोमपाल सिंह, एसआई संदीप सिंह, राव अब्दुल कादिर प्रधान, मौ अकरम प्रधान, सतीश कुमार प्रधान, हाजी कारी मौ इकराम, सन्नवर चौधरी, जगदेव पूर्व प्रधान, गुलमोहम्मद, पप्पू, दिलशाद कुरैशी, मौ इसरार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।रिपोर्ट--शेख़ मौ. नादिर
0 टिप्पणियाँ