Ticker

6/recent/ticker-posts

रंग लाई एसडी गौतम की कोशिश, सुबह ही टंकी से टपका पानी

रंग लाई एसडी गौतम की कोशिश, सुबह ही टंकी से टपका पानी

नागल.- कस्बा नागल में पिछले करीब दो हफ्ते से ज्यादा समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाने के लिए भाटखेड़ी निवासी पत्रकार एसडी गौतम ने कल थाना नागल में एडीजी की मौजूदगी में समाधान दिवस में शिकायत देकर टंकी से पानी आपूर्ति की मांग की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत अधिकारियों ने टंकी को सुचारू रूप से चलवा कर कस्बे में पानी की आपूर्ति शुरू करा दी। सुबह ही टंकी से पानी टपकता देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिससे एसडी गौतम की क्षेत्र में चारों ओर प्रसंशा हो रही है।


रिपोर्ट--एसडी गौतम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वार्ड 44 पार्षद फहाद सलीम ने रांगड़ो का पुल पर सड़क-नाली कार्य का किया उद्घाटन