सेक्टर बूथ कमेटी में सर्व समाज को पदाधिकारी बनाया जायेगा :- एडवोकेट बबलू कुमार
बेहट/बिहारीगढ़ -सहारनपुर-एक दिवसीय गांव चलो अभियान सबको सुरक्षा सबको सम्मान के तहत बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की विधानसभा कस्बा बिहारीगढ़ में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया गया।
रविवार को बिहारीगढ़ स्थित सेक्टर सचिव रविन्द्र कुमार के आवास पर एक दिवसीय गांव चलो अभियान सबको सुरक्षा सबको सम्मान के तहत आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बेहट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बबलू कुमार एडवोकेट ने कहा कि सभी सेक्टर के अध्यक्षगण अपनी कमेटी में सर्व समाज से सक्रिय पदाधिकारी बनाने का काम करेगे और इसके साथ साथ अपनी बूथ कमेटी भी बना ले। कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ताओ की सक्रिय पदाधिकारी की सदस्यता रसीद दो सौ रुपये काटी जायेगी। अगले महीने जल्दी ही नगर पंचायत, मेयर के चुनाव भी होने वाले हैं। उसकी तैयारी के लिए नगर पंचायतों की नगर कमेटी वहां के अध्यक्ष गण भी अपनी कमेटी शीघ्र बनाकर तैयार कर ले। इसी कमेटी के दम पर मिशन 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए । मीटिंग की अध्यक्षता जिला सचिव बालेश कुमार व संचालन विधानसभा सचिव निखिल कुमार ने की। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ उर्फ सोनी, विधानसभा सचिव अमित कुमार सैनी, मोनू कुमार, जसविंदर सिंह सैनी जीवाला, सेक्टर अध्यक्ष प्रशांत गौतम, सेक्टर सचिव रविंद्र कुमार, प्रसाद गौतम, बूथ अध्यक्ष दीपक कुमार, राजेश चन्द्रा, अरविंद कुमार, कांता देवी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम
0 टिप्पणियाँ