Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवम का दिल्ली न्यायिक सेवा में भी हुआ चयन

शिवम का दिल्ली न्यायिक सेवा में भी हुआ चयन

सहारनपुर -सहारनपुर के गिल कालोनी निवासी शिवम गुप्ता का दिल्ली न्यायिक सेवा में चयनित हुआ है। उनके जज बनने पर उनके परिजनों व जानकारों में खुशी की लहर है। 

गिल कालोनी निवासी संजीव गुप्ता ने बताया कि उसका बेटा शिवम गुप्ता अभी हरियाणा न्यायिक सेवा में फरीदाबाद में ज्यूडिशियल व सिविल मजिस्ट्रेट है। उनके बेटे ने अब दिल्ली न्यायिक सेवा में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि शिवम के चाचा डीजीसी राजीव गुप्ता एडवोकेट उनके प्रेरणास्रोत रहे। शिवम स्कूल व कॉलेज समय से ही टॉपर रहा है। शिवम की मां अमिता गुप्ता व चाची स्नेह गुप्ता का भी सपना था कि शिवम जज बनकर पूरे परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि उसके बेटे का लक्ष्य शुरू से ही जज बनने का था। इसी वजह से उसने पहले हरियाणा न्यायिक सेवा की परीक्षा दी और सफलता प्राप्त की। डीजीसी राजीव गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि शिवम ने सहारनपुर के साथ- साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।उधर सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, महासचिव मुनव्वर आफताब ने शिवम गुप्ता की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिवम गुप्ता ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने चाचा डीजीसी राजीव गुप्ता एडवोकेट व अपने परिजनों को देते हुए कहा कि उनकी हौसला अफजाई से आज उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। शिवम गुप्ता को वरिष्ट अधिवक्ता राजकुमार ढींगरा, पूर्व महासचिव नितिन शर्मा, आशुतोष गुप्ता, सह सचिव सौरभ  जैन, रमन गुप्ता, दुष्यंत कुमार, ब्रिजपाल, मोनिका, राहुल कटारिया, साहिल पवार, उदय जैन, शिव कुमार, दीपक शर्मा आदि अनेक अधिवक्ताओं ने  बधाई दी।


रिपोर्ट-अमान उल्ला खान 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो घरों को बनाया निशाना,पुलिस के रात्रि गश्त पर उठे सवाल।कॉलोनी वासियों में दहशत