मुस्लिम फंड ट्रस्ट ने लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर
नागल- प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण इदारे दारूल उलूम की नगरी देवबंद के पूर्व नगर पालिका चेयरमैन मरहूम हसीब सिद्दीकी द्वारा स्थापित मुस्लिम फंड ट्रस्ट ओर से बस स्टैंड स्थित ब्रांच नागल में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद मैनेजर सुहेल सिद्दीकी द्वारा रिबन काटकर किया गया। जानकारी देते हुए ब्रांच नागल के मैनेजर साजिद हसन ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों हेतु विशेष शिविर लगाए जाते हैं जिसमें क्षेत्र में भी निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिनका उद्देश्य है कि सभी आंखो का मजबूती से लाभ लेते हुए दुनियां को देख सके और ऐसे नेक कार्य करने से वह अपने आपको धन्य समझते है। शिविर में आए हुए सभी आग्नतुको का शुक्रिया अदा किया।सहारनपुर से पहुंची नेत्र सर्जन डॉ० सफीना तब्बसुम ने बताया कि उनका सपना है कि वह अपने स्तर से अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सीय लाभ दे सके। इसके लिए वह अधिकतर समय ग्रामीण क्षेत्रों में दे रही है। उन्होंने बताया कि जांच शिविर में कुल तीन सौ जरूरतमंदों का परीक्षण किया गया है जिनमे से एक सौ दो को चश्मा वितरित किया गया है और कुल बयालीस को ऑपरेशन हेतु सलाह दी गई है। इस दौरान पत्रकार मोमीन अली, डॉ० जावेद, अनिल कुमार, मौ० उस्मान, मौ० इंतजार, जीतसिंह, परवेज, मुनेश त्यागी, राशिद, सत्तार, मुंडन खान, इकबाल, खालिक, सुष्मिता समेत आदि मौजूद रहे।
एसडी गौतम
0 टिप्पणियाँ