Ticker

6/recent/ticker-posts

जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा छुटमलपुर और कस्बा बिहारीगढ़

जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा छुटमलपुर और कस्बा बिहारीगढ़

बेहट-बिहारीगढ़-छुटमलपुर- रुड़की रोड स्थित एचपी इंटर कॉलेज छुटमलपुर से विश्व हिंदू परिषद की रैली शुरू होकर कस्बा बिहारीगढ़ पहुंची इस दौरान बाइक सवार नवयुवक सनातन धर्म के प्रतीक जय श्रीराम के नारे लगाते हुए डीजे की धुन पर मस्त होकर राम नवमी पर्व का जश्न मना रहे थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के जयकारों से माहौल गुंजायमान था। 

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सीनियर लीडर हरीश कौशिक व मनीष योगाचार्य एवं प्रमोद सैनी (बजरंगी) के नेतृत्व में रैली छुटमलपुर से शुरू होकर बिहारीगढ़ पहुंची और वहां से पहले बुग्गावाला रोड होकर वापस देहरादून नेशनल हाईवे पर लौट गई उसके बाद कुरडीखेडा पहुंची, हाथो में सनातनी ध्वज लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता डीजे की धुन पर हिंदू नववर्ष एवं राम नवमी के पर्व का जश्न मना रहे थे। गांव सतपुरा और कुरडीखेडा में ग्रामीणो ने संगठन के कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बाइक रैली में मुख्य रूप से विशाल चौहान, मोहित सैनी, अरविंद राणा, योगेश चौहान, अनुप सैनी, प्रदीप कश्यप, पंकज कुमार, विकास सैनी, कान्हा, नीरज कुमार आचार्य, पुनित राणा, बादल सिंह, अरूण कुमार आदि सैकड़ों सनातनी शामिल रहे।


रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थीतकी गांव में मनाया गया यौमे आशूरा, मातमी जलूस में गूंजी या हुसैन की सदाएं।