Ticker

6/recent/ticker-posts

फूंका ट्रांसफार्मर बदलवाने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

फूंका ट्रांसफार्मर बदलवाने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मिर्ज़ापुर-सहारनपुर- फूंका ट्रांसफार्मर ना बदले जाने से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। गुस्साए ग्रामीणों ने फूंके ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर जोरदार प्रदर्शन किया और बिजली विभाग से जल्द फूंका ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर नही बदला गया तो बिजालीघर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

दरअसल, मिर्जापुर बिजलीघर से जुड़े गांव हुसैनपुर भारावड़ में रखा ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से फूंका है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार बार कहने के बाद भी फूंका ट्रांसफार्मर ना बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली आपूर्ति ना होने से पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। इसके अलावा गांव में रात को अंधेरा रहता है जिससे अपराधिक घटना होने का डर भी सता रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि ट्रांसफार्मर बार- बार फुकता रहता है जिसके चलते उन्हें अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीणो का कहना है एक सप्ताह में दो बार ट्रांसफार्मर फूक जाता है ।ग्रामीणो ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालो में ग्राम प्रधान चौधरी मुकर्रम, शमशाद चौधरी, आरिफ खटाना, दानिश, सुरेश, कासिम ठेकेदार आदि शामिल रहे। उधर, जब इस बारे में मिर्जापुर जेई संतोष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा।


रिपोर्ट--शेख़ मौ. नादिर

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थीतकी गांव में मनाया गया यौमे आशूरा, मातमी जलूस में गूंजी या हुसैन की सदाएं।