श्री सिद्धचक्र महा विधान का विधि विधान पूजा अर्चना व विश्व शांति महायज्ञ के साथ समापन किया
नकुड़- यहां नगर के प्रसिद्ध भगवान आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित सिद्ध चक्र विधान में 1024 अर्ध समर्पित करते हुए वासुपूज्य भगवान एवं आदिनाथ भगवान की शांतिधारा के साथ सरस्वती पूजा करते हुए विधान पाठ का समापन हो गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधान में भाग ले रहे श्रद्धालुओं ने श्री जी की मूर्ति के सम्मुख नीरथ किया। विधान पाठ के समापन के अवसर पर पंडित विजय कुमार जैन, नीलम जैन ने कहा कि सिद्धचक्र विधान में सिद्ध भगवान की पूजा का विधान है, जो भी श्रद्धालु भक्ति भाव से इस विधान का पाठन करता है, वह जन्म जन्मांतर के दुख व जंजालों से छूटकर असीम सुख की प्राप्ति करता है। इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष संदीप जैन, महामंत्री आलोक जैन, कोषाध्यक्ष राजेश जैन राजू ने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज जैन, मनोज जैन, धीरज जैन, अवनीश जैन, संयम जैन, मुकेश जैन, आशीष जैन,संजय जैन,देवेंद्र जैन अभिनव जैन, सुनील जैन, अनिल जैन, सिद्धि जैन,सरिता जैन,बीना जैन,नियति आदि का सहयोग रहा।
रिपोर्ट- नदीम निजामी
0 टिप्पणियाँ